बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने दुकान किया सील - narkatiaganj

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी और कई लोगों की मौत के बाद भी लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. नरकटियागंज में पुलिस ने एक दुकान को सील कर दिया.

 नरकटियागंज प्रशासन
नरकटियागंज प्रशासन

By

Published : Apr 23, 2021, 8:54 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाकर एक दुकान को सील कर दिया. जबकि दूसरे दुकान से जुर्माना वसूल किया. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई.

रेडीमेड कपड़ा दुकान सील
जानकारी के अनुसार, कोरोना गाइडलाइन के तहत कपड़े की दुकान खोलने का दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निर्धारित किया गया है. बावजूद इसके महात्मा गांधी रोड स्थित संतोष रेडीमेड का दुकान खुला था. जिसको लेकर प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया.

बी-मार्ट से वसूला गया जुर्माना
वहीं, मिश्रा मार्ग स्थित बी-मार्ट के संचालक से 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. मौके पर भूमि उप समाहर्ता अजय कुमार सिंह, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ राहुल कुमार और शिकारपुर पुलिस उपस्थित रहे.

कोरोना नियमों का उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
नगर प्रबंधक विनय रंजन ने बताया कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर संतोष रेडीमेड कपड़ा दुकान को सील कर दिया गया. दूसरी बी-मार्ट से जुर्माने की राशि वसूल की गई है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details