पश्चिम चंपारण (बेतिया): नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाकर एक दुकान को सील कर दिया. जबकि दूसरे दुकान से जुर्माना वसूल किया. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई.
रेडीमेड कपड़ा दुकान सील
जानकारी के अनुसार, कोरोना गाइडलाइन के तहत कपड़े की दुकान खोलने का दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निर्धारित किया गया है. बावजूद इसके महात्मा गांधी रोड स्थित संतोष रेडीमेड का दुकान खुला था. जिसको लेकर प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया.