मोतिहारीः गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए "नमामि गंगे" अभियान को गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पहल की है. पीएम मोदी को बीते साढ़े चार वर्ष में प्राप्त स्मृति चिन्हों, मोमेंटों व भेंट की नीलामी की गई है.
इस नीलामी में बिहार से मात्र एक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया. मोतिहारी स्थित राधा कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंभुनाथ सिकारिया और उनके पुत्र युवा उद्यमी यमुना सिकारिया नीलामी में शामिल हुए. जिन्होंने कुल 14 मोमेंटों नीलामी में प्राप्त किया है. जिसमें से सात मोमेंटों उन्हें मिल चुके हैं और सात मोमेंटों अभी और आएगा. बता दें कि नीलामी में प्राप्त राशि गंगा की सफाई के लिए शुरू किए गए नमामी गंगे योजना में खर्च होंगे.