इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा बढ़ी बगहा: नेपाल सीमा से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के खुलासा के बाद दो चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद इंडों नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट है. नेपाल सीमा पर तैनात SSB के जवानों के साथ जिला पुलिस भी आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रही है. SSB ने सुरक्षा जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वहीं नदी ओर जंगल के रास्ते से गुरजरने वाले लोगों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रख रहा है. बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने लोगों से संदिग्ध लोगों की सूचना उपलब्ध कराने की अपील की.
ये भी पढ़ें: रोमियो और कांची के जिम्मे इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा, मंक और कुकी का है तस्करों में जबर्दस्त खौफ!
बगहा में एसएसबी और पुलिस ने सुरक्षा जांच बढ़ाई: इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात एसएसबी के जवानों के साथ जिला पुलिस भी आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रही है. वाल्मीकिनगर में एसएसबी ने सुरक्षा जांच के दायरा को बढ़ा दिया है. आने जाने वाले लोगो की पहचान के साथ गहनता से जांच की जा रही है. वहीं नदी और जंगल के क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर पुलिस चौकस:बता दें कि बॉर्डर पार से आई पाकिस्तान की सीमा हैदर को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर को लेकर बिहार पुलिस बेहद चौकस है. इससे पहले सीमा हैदर और सचिन ने 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर से भारत में एंट्री का दावा किया था, लेकिन बिहार पुलिस ने उसके इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया. वहीं चानी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है.
"एसएसबी और पुलिस लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं. वाल्मीकीनगर इंडो नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकीनगर थाना की पुलिस भी एसएसबी के साथ संपर्क में रहती है. समय-समय पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त बैठक होती रहती है. लोगों से संदिग्धों की सूचना उपलब्ध कराने की अपील की."- किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी, बगहा