बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: शिकायत पर SDM ने लिया संज्ञान, किया कटाव रोधी स्थल का निरीक्षण

एसडीएम विशाल राज ने बताया कि नयागांव रमपुरवा और मंगलपुर औसानी पंचायत के ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत की गई थी. जिसके आलोक में उक्त जांच कराई गई है.

bagaha
bagaha

By

Published : Mar 8, 2020, 10:21 PM IST

बगहाःजिले के मंगलपुर औसानी में गंडक नदी किनारे जल संसाधन विभाग की ओर से कराए जा रहे कटाव रोधी कार्यों का एसडीएम ने रविवार को निरीक्षण किया. ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि विभाग ने बिना नोटिस के उनके जमीन पर अधिग्रहण कर लिया है और मुआवजा भी नहीं दिया है. जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी विशाल राज ने 6 सदस्य टीम का गठन कर कटाव रोधी स्थल का निरीक्षण किया.

ग्रामीणों के शिकायत पर हुई जांच
दरअसल पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके जमीन पर कटाव रोधी बांध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. उनको जमीन अधिग्रहण का न तो नोटिस दिया गया है और न ही मुआवजा दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक किलोमीटर तक कराना है बांध का निर्माण
वहीं, एसडीएम विशाल राज ने बताया कि बीते मंगलपुर औसानी पंचायत और नयागांव रमपुरवा पंचायत में करीब एक किलोमीटर जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव रोधी कार्य कराया जा रहा है. जिसमें इन दोनों पंचायतों के लगभग 1 दर्जन से अधिक भू-स्वामियों की भूमि को जल संसाधन विभाग की ओर से जबरन अधिग्रहण कर लिया गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों की ओर से अनुमंडल अधिकारी से लेकर लोक जन शिकायत अधिकारी बगहा को भी की था. जिसके आलोक में अनुमंडल अधिकारी बगहा विशाल राज की ओर से 6 सदस्य टीम का गठन कर कटाव रोधी स्थल का निरीक्षण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details