बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: SDM ने पशु शेड का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

चौतरवा पंचायत स्थित वार्ड न.- 2 में निर्मित पशु शेड एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने फटकार भी लगाया.

शेड का निरीक्षण
शेड का निरीक्षण

By

Published : Feb 23, 2021, 1:32 PM IST

बगहा: मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र में कई पशु शेड का निर्माण किया गया है. लेकिन इस पशु शेड में अनियमितता पाए जाने को लेकर एसडीएम ने स्पॉट निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर जमकर फटकार भी लगाई. बता दें कि काफी दिनों से कई पंचायतों से पशु शेड निर्माण में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी.

इसे भी पढ़ें:बिहार बजट 2021-22: ग्रामीण विकास पर 16409.66 करोड़ रुपये खर्च

पशु शेड निर्माण का एसडीएम ने किया जांच
लगुनाहा चौतरवा पंचायत स्थित वार्ड न.- 2 में निर्मित पशु शेड की जांच एसडीएम के माध्यम की गई है. एसडीएम ने वार्ड नम्बर- 2 में बने 35 पशु शेड का जांच किया. इसके साथ ही अन्य अधिकारियों ने वार्ड नम्बर 1 और 4 में बने शेड का भी जांच किया.

लगातार मिल रही थी अनियमितता की शिकायतें
पंचायत अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत कई पशु शेड का निर्माण कराया गया है. जिसमें अनियमितता को लेकर पंचायत से लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर एसडीएम शेखर आनंद और अन्य पदधिकारियों के माध्यम से जांच कर दिशा-निर्देश जारी किया गया है. पूरे पंचायत में तकरीबन 48 पशु शेडों का स्पॉट वेरिफिकेशन किया गया है.

ये भी पढ़ें:बिहार बजट 2021-22: जानें स्वास्थ्य पर कितना खर्च कर रही सरकार

कुछ वार्डों में पशु शेड पूर्ण तो कही अधूरा
एसडीएम शेखर आनन्द ने जांच के बाद बताया कि-
पंचायत से शिकायत प्राप्त हुई थी कि वार्ड नम्बर 1, 2 और चार में अधिक पशु शेड का निर्माण किया गया है. वहीं पंचायत के अन्य वार्डों में पशु शेड का निर्माण नहीं कराई गई है. जिसके साथ ही कार्यों में अनियमितता भी पाई गई है. जिसकी जांच की जा रही है और कार्रवाई भी की जाएगी. -शेखर आनन्द,एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details