पश्चिम चंपारण: जिले के नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर एसडीएम ने कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले कई संचालकों को हिदायते देकर छोड़ दिया गया. जबकि दो कोंचिंग संचालकों से स्पष्टीकरण की मांगा गया है. वहीं, एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी लगने पर तमाम शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया.
निरीक्षण के दौरान संचालित पाये गये शिक्षण संस्थानों से SDM ने मांगा स्पष्टीकरण - educational institutions
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एसडीएम साहिला हीर ने शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संचालित पाये गये संस्थानों से स्पष्टीकरण मांगा.
शिक्षण संस्थानों की जांच
जानकारी के अनुसार एसडीएम साहिला हीर ने गुरुवार को नगर के हरदिया चौक, पांडेय टोला, शिवगंज व दिउलिया स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों की जांच की. जांच के दौरान अधिकतर कोचिंग संस्थान बंद मिले. जबकि दो शिक्षण संस्थान संचालित मिले. जिन्हें तत्काल बंद कराया गया. बता दें कि संक्रमण काल में सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को पूर्णता बंद करने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके दोनों संस्थान धड़ल्ले से संचालित किये जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन
“दोनों शिक्षण संस्थान संचालित किए जा रहे थे. उन्हें बंद कराते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.” -साहिल हीर, एसडीएम