बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: स्कूली बच्चों से भरी बस दोन नहर में पलटी, कई बच्चे घायल - वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं. लेकिन चालक का नशे कि हालत में होने की आशंका और तेज रफ्तार इस घटना की वजह बताई जा रही है. स्कूली बच्चों से भरी बस दोन नहर में लौकरिया थाना क्षेत्र के छत्रौल मोड़ पर गिरी है.

bagha
bagha

By

Published : Mar 7, 2020, 10:28 PM IST

बेतियाः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से परिभ्रमण कर लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी बस बगहा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्कूली बच्चों से भरी बस दोन नहर में लौकरिया थाना क्षेत्र के छत्रौल मोड़ पर पलट गई. इसमें 7 बच्चे और एक रसोईया गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को हर्नाटांड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की टीम इला़ज में जुटी है.

बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय, बरवा काला के छात्र-छात्रा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से परिभ्रमण कर लौट रहे थे. इस दौरान बस दोन नहर में पलट गई. दुर्घटना के बाद बस चालक, शिक्षक और प्रधानाध्यापक फरार हो गए.

देखिए रिपोर्ट
चालक और शिक्षकों के नशे में होने की आशंका
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भैसालोटन का इलाका इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित है. जहां सभी छात्र घुमने गए थे. इसी बीच चालक और शिक्षकों के नेपाल में जाकर शराब पीने की भी आशंका जताई जा रही है. साथ में गई रसोइया का कहना है कि चालक और शिक्षकों ने शराब पी रखी थी. लौकरिया थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details