बेतियाः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से परिभ्रमण कर लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी बस बगहा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्कूली बच्चों से भरी बस दोन नहर में लौकरिया थाना क्षेत्र के छत्रौल मोड़ पर पलट गई. इसमें 7 बच्चे और एक रसोईया गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को हर्नाटांड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की टीम इला़ज में जुटी है.
बगहा: स्कूली बच्चों से भरी बस दोन नहर में पलटी, कई बच्चे घायल
फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं. लेकिन चालक का नशे कि हालत में होने की आशंका और तेज रफ्तार इस घटना की वजह बताई जा रही है. स्कूली बच्चों से भरी बस दोन नहर में लौकरिया थाना क्षेत्र के छत्रौल मोड़ पर गिरी है.
bagha
बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय, बरवा काला के छात्र-छात्रा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से परिभ्रमण कर लौट रहे थे. इस दौरान बस दोन नहर में पलट गई. दुर्घटना के बाद बस चालक, शिक्षक और प्रधानाध्यापक फरार हो गए.
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भैसालोटन का इलाका इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित है. जहां सभी छात्र घुमने गए थे. इसी बीच चालक और शिक्षकों के नेपाल में जाकर शराब पीने की भी आशंका जताई जा रही है. साथ में गई रसोइया का कहना है कि चालक और शिक्षकों ने शराब पी रखी थी. लौकरिया थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.