बेतिया:वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता सतीश चंद्र दुबे बिहार से राज्यसभा प्रत्याशी बनाये गये हैं. उनके नाम पर खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुहर लगाई है. प्रत्याशी बनाये जाने के बाद दुबे को बधाई देने वालों का तांता लगा है. पूर्व सांसद दुबे शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे एनडीए की तरफ से राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद दिया है. केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसका उदाहरण वो खूद हैं. उनके जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. उनका राज्यसभा सदस्य बनना इससे बड़ा आश्चर्य और क्या हो सकता है. इस मौके पर पूर्व सांसद ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, जिला अध्यक्ष गंगा पांडे से आशीर्वाद लिया.
राज्यसभा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे एनडीए नेताओं की उपस्थिति में करेंगे नामांकन
इस संबंध में प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि दुबे के नाम पर सामुहिक रुप से सहमति बनी है. पूर्व सांसद रामजेठ मलानी के निधन से खाली पड़े सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. बीजेपी केंद्रीय समिति ने पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे के नाम पर मुहर लगाई. शुक्रवार को पूर्व सांसद एनडीए के तमाम नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
राज्यसभा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे को बधाई देते कार्यकर्ता महागठबंधन पर बीजेपी अध्यक्ष ने साधा निशाना
वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने दुबे की उम्मीदवारी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी है. डॉक्टर जायसवाल ने लगे हाथ महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जदयू-बीजेपी ने उपचुनाव में सीट का बंटवारा कब कर लिया किसी को पता नहीं चला. वहीं, महागठबंधन में सीट को लेकर घमासान चल रहा है. सतीश दुबे को राज्यसभा सांसद बनाना एनडीए की एकता का परिचय है.