बेतियाः बीजेपी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दुबे शपथ ग्रहण के बाद रहली बार बगहा पहुंचे. जहां अभिनंदन समारोह में समर्थकों ने जमकर हथियार लहराया. यहीं नहीं कई राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग उस समय की गई जब मौके पर बगहा पुलिस भी मौजूद थी. बीजेपी कार्यकर्ता सरेआम हथियार लहराते रहे जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
बता दें कि मामला बगहा बाजार के श्रीराम गेस्ट हाउस के समीप की है. जहां राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के बगहा पहुंचने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. समारोह में मौजूद एक समर्थक ने सरेआम पिस्टल लहराते हुए कई राउंड फायरिंग भी की. एनएच 727 पर स्थित गेस्ट हाउस के पास अभिनंदन समारोह में अशोक गुप्ता नामक शख्स ने हथियार लहराया. आरोपी नगर थाना क्षेत्र के गुप्ता मार्केट का निवासी है.
पुलिस की मौजूदगी में हुई फायरिंग
दरअसल, बीजेपी सांसद सतीशचन्द्र दुबे मदनपुर देवी स्थान में पूजा अर्चना की. जिसके बाद अपने काफिले के साथ अभिनंदन समारोह में बगहा पहुंचे थे. जहां जीप पर सवार होकर लोगों का आशीर्वाद ले रहे थे. वहीं, सांसद कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा भी की. इसी दौरान उत्साह से लबरेज समर्थक ने कानून को ताक पर रख कर हथियार लहराते हुए फायरिंग की.
नवनिर्वाचित बीजेपी राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दुबे सांसद और पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी
हालांकि इस मामले पर ना तो सांसद ने कुछ बोलना मुनासिब समझा और ना ही पुलिस महकमा. सांसद ने बस इतना ही कहा कि वाल्मिकीनगर सांसद के तौर पर पहले सिर्फ चम्पारण की जिम्मेवारी थी, अब पूरे राज्य की जवाबदेही है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि चंपारण के लिए कुछ खास करेंगे. बहरहाल इस पूरे मामले पर बगहा पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.
बगहा में लोगों से आशीर्वाद लेते बीजेपी सांसद