बगहा:कोरोना महामारी कहर से पूरी दुनिया कराह रही है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. वहीं दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडो नेपाल और यूपी सीमा से सटे बगहा से राहत कि खबर आई है. अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में क्वारंटाइन में रखे गए लोगों में से अधिकांश कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसपर प्रशासन ने खुशी जताई है.
लॉक डाउन के चौदहवें दिन बगहा अनुमंडलीय अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड से विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक राहत कि खबर मिली है. दरअसल अब तक जांच के लिए भेजे गए 40 लोगों के सैंपल में 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसपर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज ने खुशी जतायी है.
सेंसिटिव ज़ोन है बगहा
बता दें कि जिस तरह कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है उस लिहाज से बगहा का इलाका काफी संवेदनशील इलाका माना जा रहा है. यह क्षेत्र नेपाल और यूपी से जुड़ा हुआ है. ऐसी परिस्थिति में इन बॉर्डर के रास्ते हजारों प्रवासी मजदूर बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. लेकिन सतर्कता और तत्परता बरतते हुए प्रशासन ने इस चुनौती का बेहतरीन तरीके से सामना किया है. जिसका नतीजा है कि पूरी तत्परता से कई लोगों को क्वारंटाइन कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
बगहा-पडरौना सीमा स्थित आपदा राहत शिविर प्रशासन ने दिखाई तत्परता
बता दें कि बगहा के नवनिर्मित ANM प्रशिक्षण केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना प्रशासन मिलते ही प्रशासन ने पूरी तत्परता से काम किया है. प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए अविलम्ब अनुमंडलीय अस्पताल स्थित नवनिर्मित ANM प्रक्षिक्षण भवन को आइसोलेशन वार्ड के रुप में चयन कर तत्काल उसे शुरू कर दिया. इसमें बॉर्डर कैम्प सहित बाहर या विदेशों से आए लोगों को क्वारंटाइन कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.