बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RTI कार्यकर्ता हत्याकांड का खुलासा, जमीन विवाद में अपराधियों ने पहले चाकू गोदा, फिर मार दी गोली - जमीन विवाद में हत्या

RTI Worker Murder Case: बेतिया के आरटीई कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पिछले साल 12 दिसंबर को जमीन विवाद में अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता की हत्याकर झाड़ी में फेंक दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

RTI कार्यकर्ता हत्याकांड में एक गिरफ्तार
RTI कार्यकर्ता हत्याकांड में एक गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 4:48 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में आरटीआई कार्यकर्ता के हत्या के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र पुराना बनकट निवासी हारून मियां के रूप में हुई थी. जिसे पहले चाकू मारी और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

RTI कार्यकर्ता हत्याकांड का खुलासा: घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र की है. जहां 12 दिसंबर 2023 को शाम 7 बजे थाना क्षेत्र जोकहां-दुबौलिया मुख्य मार्ग के बीच एक व्यक्ति की चाकू गोदकर और गोली मारकर हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई थी. बेतिया एसपी अमरकेश डी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया. टीम ने जांच शुरू की तो मनुआपुल थाना क्षेत्र गुरवलिया गुलाब टोला निवासी लाली मियां का नाम सामने आया. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने की.

हत्याकांड में एक गिरफ्तार:गिरफ्तार अपराधी लाली मियां ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. यह हत्या जमीन विवाद में की गई है. मृतक हारून मियां का उनके पाटीदार के साथ जमीन विवाद चल रहा था. पाटीदारों ने मिलकर इस हत्या का षड्यंत्र रचा और लाली मियां ने हारून मियां को उसके घर से बुलाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र में हुई "हत्याकांड मामले में लाली मियां को गिरफ्तार किया है. लाली मियां ने हत्या के मामले में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. लाली मियां ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है." उन दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें

बेतिया के प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, सफेदपोश सहित 6 लोग गिरफ्तार

बेतिया में पुजारी का सिर धड़ से अलग करने वाले ने जो बताया उसे सुन पुलिस भी हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details