बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: रोगी कल्याण समिति की बैठक, सुविधा और कल्याण के बारे में की गई चर्चा - रोगी कल्याण समिति की बैठक

पिपरासी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई. इस बैठक में अस्पताल में सुविधाओं को लेकर निर्देश जारी किया गया.

रोगी कल्याण समिति की बैठक
रोगी कल्याण समिति की बैठक

By

Published : Jan 18, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 11:06 AM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर):जिले के पिपरासी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई. यह बैठक पीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. बैठक का संचालन समिति के सदस्य डॉ सुनील गुप्ता ने किया. बैठक में विशेष रूप से रोगियों के सुविधा और कल्याण के बारे में चर्चा की गई.

पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कोरोना काल ने पीएचसी का रंगरोगन कार्य नहीं हुआ था. इसे देखते हुए यथा शीघ्र रंगरोगन कराने का निर्णय लिया गया है.

अस्पताल के चारों तरफ होगा वृक्षारोपण
अस्पताल के चारों तरफ सफाई करने के उपरांत वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया. वहीं अस्पताल में पैथालॉजी के संचालन को लेकर प्रस्ताव भेजने की सहमति बनी. जिससे दियारा क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकें. इसके साथ ही रोगियों के लिए शेड बनाने का प्रस्ताव पास हुआ. अस्पताल के कमरों के पर्दे आदि बदलने का प्रस्ताव पास हुआ. वहीं उपस्थित सदस्यों ने बताया कि दंत चिकित्सक लगातार अनुपस्थित रहते हैं. इस पर सर्वसम्मति से उन पर कार्रवाई की अनुसंशा जिले को भेजी गई. प्रदेश में इसके पहले भी सरकार ने आदेश जारीकर कहा था राजधानी में प्राइवेट एंबुलेंस से अस्पताल आने वाले AES मरीजों को एंबुलेंस से आने का किराया दिया जाएगा.

रोगी कल्याण समिति की बैठक.

इसे भी पढ़ें:15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर

बंद पड़े एक्सरे को चालू करने की अनुसंशा
बन्द पड़े एक्सरे मशीन को संचालन करने के लिए संचालक को फटकार लगाया गया. इसके साथ ही मशीन को जल्द संचालित करने का निर्देश जारी किया गया. सभी सदस्यों को पीएचसी प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि सभी स्वीकृत प्रस्ताव को जल्द पूरा करने का कार्य शुरू किया जाएगा. बैठक में प्रमुख यशवंत नारायण यादव, सरपंच दिनेश्वर तिवारी आदि शामिल रहे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details