बेतिया(वाल्मीकिनगर):धनहा-बांसी मुख्य मार्ग के निर्माण में लगातार पेंच फंसता ही जा रहा है. इस कारण पिछले चार वर्ष से सड़क निर्माण अधूरा है. संवेदक चाह कर भी इस सड़क का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. इस कारण लोगों को रोजाना आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है.
बिहार-यूपी को जोड़ने का है मुख्य मार्ग
गौतम बुद्ध सेतु धनहा से होकर ये मार्ग चौतरवा होते हुए बेतिया जिला व बगहा अनुमंडल को जाती है. ये मार्ग यूपी के एमएच-28 जाकर मिल जाती है जो यूपी के मुख्य शहरों को जोड़ता है. इस मार्ग के निर्माण से दोनों राज्यों के जुड़ाव के साथ मुख्य रूप से वाल्मीकिनगर विधानसभा के चार प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा व ठकराहा का जुड़ाव जिला और अनुमंडल मुख्यालय से हो गया है. लेकिन सड़क का निर्माण पूर्ण नही होने से बरसात के मौसम में यह मार्ग पूर्ण रूप से चार पहिया वाहनों के लिए बन्द हो जाता है.