पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. जहां दुर्घटना में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है. तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया शेख टोली निवासी कुंझा माझी के रूप में हुई है.
Bettiah News :सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल - ईटीवी भारत बिहार
बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया का है. दो बाइकों में टक्कर हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें - Bettiah Crime News: नाबालिग छात्रा का झाड़ियों में मिला शव, देर शाम गांव में ही बारात देखने गयी थी
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत : ये घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग जोकटिया चौक की है. जहां दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी. इसमें एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त कूंझा मांझी के रूप में हुई है. मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दीपक कुमार और तनवीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
दो लोगों की हालत गंभीर : बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र दरमान से चमैनिया बारात आयी थी. बारात से दीपक कुमार और अरुण कुमार वापस लौट रहे थे. तभी जौकटिया चौक पर मोटरसाइकिल घुमा रहे कुंझा माझी और तनवीर आलम से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक की मौत हो गई है. सभी घायलों को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वही तनवीर और दीपक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.