बगहा: बिहार के बगहा से बड़ी खबर आई है. जहां एक अनियंत्रित ब्रेजा कार घर में घुस गई और कई लोगों को कुचल डाला. हादसे में एक बुजुर्ग महिला सहित 2 बच्चों की मौत (3 People Died Crushed By Car) हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र (Chautarwa police station) के बहुअरवा गांव की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
बेकाबू होकर फूस की झोपड़ी में घुसी कारःबताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सात बजे बहुअरवा गांव के पास वेदांता पब्लिक स्कूल के सामने सड़क किनारे तेज रफ्तार ब्रेजा कार बेकाबू होकर एक फूस की झोपड़ी में घुस गई. इस हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.