पश्चिम चंपारण: आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पश्चिमी चंपारण के नव निर्वाचित एमएलसी इंजीनियर सौरभ पर गंभीर लगाए थे. इन आरोपों के बाद नवनिर्वाचित एमएलसी सकते (Tej Pratap Yadav Attacked RJD MLC) में आ गए हैं. बगहा में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने उनके बारे में क्या कहा है, अभी उनको जानकारी नहीं है लेकिन वो मेरे राजनीतिक गुरु हैं, उनसे जाकर जरूर मिलूंगा.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप का बड़ा खुलासा: अपनी ही पार्टी के MLC पर लगाये गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग
तेज प्रताप द्वारा आड़े हाथों लिए जाने के बाद एमएलसी सौरभ कुमार बैकफुट पर आ गए हैं और तेज प्रताप यादव के समक्ष नतमस्तक दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ''तेज प्रताप मेरे गुरुदेव हैं. हम अगर राजनीति में आये हैं तो उन्हीं की देन है. ऐसे में उनकी क्या नाराजगी है मुझे नहीं पता है. फिर भी पटना जाऊंगा, तो मिलकर उनसे बात करूंगा और जो भी गलतफहमी या मनमुटाव है उसे दूर करने का प्रयास करूंगा.''
चलाते हैं बीयर बार: तेजप्रताप ने एक मीडिया संस्थान से रूबरू होते हुए कहा कि सौरभ कुमार ने पैसे के दम पर यह जीत हासिल की है. वो मुंबई में बीयर बार चलाते हैं. एमएलसी चुनाव के लिए उन्होंने काफी पैसे खर्च किए हैं. तेजप्रताप इतने पर ही नहीं रूके बल्कि उन्होंने यहां तक मांग कर दी कि केंद्र और राज्य सरकार उनके खिलाफ जांच करें. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सौरभ कई गलत धंधों में शामिल रहे हैं. सौरभ को अय्याश बताते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने 50 लाख में केवल अपना बाथरूम बना रखा है. उनकी जांच होनी चाहिए.
'हमने आगे बढ़ाया.. अब हमारा ही फोन नहीं उठाते': तेज प्रताप ने कहा कि सौरभ आशा फर्नीचर के मालिक हैं. उनका मुंबई में बीयर बार है. झारखंड और गया में भी संपत्ति है. आरोप लगाया कि उन्होंने यह सारी संपत्ति गरीबों से हड़पी है. तेज प्रताप ने कहा कि सौरभ को हम लोगों ने ही आगे बढ़ाया है. वह सबसे पहले मेरे पास ही आए थे. हम लोगों ने सोचा कि नवयुवक है, आगे बढ़े. हमने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया. अब मेरा ही फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं.