बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजन तिवारी ने किया जीत का दावा, कहा- व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे - बिहार न्यूज

बेतिया से बीएसपी उम्मीदवार राजन तिवारी ने अपनी जीत का दावा किया है. तेजी से विकास के साथ ही उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

बीएसपी कैंडिडेट

By

Published : Apr 8, 2019, 2:59 PM IST

बेतिया: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार राजन तिवारी के मैदान में उतर जाने से सियासी तापमान बढ़ गया है. वहीं, राजन तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में महागठबंधन पर हमला बोला और आरएलएसपी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया.

राजन तिवारी, बीएसपी कैंडिडेट


'जनता की पसंद हूं मैं'
राजन तिवारी ने कहा कि जनता उन्हें पसंद करती है. हर व्यक्ति चाहता है कि वे सांसद बनकर उनकी सेवा करें और क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं. जाहिर है जब जनता उनको चाहती है तो वे किसी भी दल से लड़ें, जीत तय है.


बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप
बीएसपी कैंडिडेट ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संजय जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएलएसपी को टिकट दिलवाने में उनकी अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद को राजन तिवारी से हार का डर सता रहा है. जिसके कारण उन्होंने आरएलएसपी से मिलकर एक कमजोर उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.


ब्रजेश कुशवाहा को जानता कौन है?
राजन तिवारी ने सवालिया लहजे में कहा कि आरएलएसपी उम्मीदवार ब्रजेश कुशवाहा को यहां के लोग जानते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल जैसे बरगद के पेड़ को अगर कोई उखाड़ सकता है तो वो सिर्फ राजन तिवारी ही है.


'विकास की बयार बहा देंगे'
तिवारी ने कहा कि अगर वे चुनाव जीत जाते हैं तो सबसे पहले पश्चिमी चंपारण की जनता जनार्दन का स्वागत करेंगे. यहां जो भी विकास के कार्य नहीं हुए हैं, उसे पूरा करेंगे.


'व्यापारियों की सुरक्षा मेरी जिम्मेवारी'
बीएसपी प्रत्याशी ने बेतिया के व्यवसायियों से अपील की है कि अगर उनके साथ किसी प्रकार का अत्याचार या किसी प्रकार की रंगदारी मांगी जाती है तो उन्हें बताएं, वे हर वक्त उनके लिए खड़े रहेंगे. साथ ही कहा कि पुलिस नहीं सुनेगी तो उनकी अदालत में फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details