बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आंधी और बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, खलिहान में रखे गेहूं के फसल हुए बर्बाद - f wheat crop

जिले के किसान अपनी फसलों की बरबादी पर आंसू बहाने को बाध्य हैं. बेमौसम की बरसात ने रबी फसलों को काफी क्षति पहुंचायी है. लॉक डाउन के कारण जहां, किसानों को गेहूं की कटाई में देरी हो गई है. वहीं, बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है.

betiaah
betiaah

By

Published : Apr 15, 2020, 7:31 PM IST

बेतिया: बीती रात तेज आंधी, तूफान और बारिश ने किसानों पर कहर बरपाया है. आंधी और बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. फसल काटकर खलिहान में रखे गए थे जो बारिश में भीग कर बर्बाद हो गए. वहीं, जो फसल खेतों में थे, वो तेज हवा से गिर गए हैं. इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

बेतिया के बरवत सेना पंचायत के किसान तेज बारिश और आंधी के कारण परेशान हैं. किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल काटकर खेत में इकट्ठा किया था. लेकिन अचानक तेज बारिश से फसल गीला हो गया है. फसल को किसान सुखाने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि एक तरफ लॉक डाउन से हम परेशान हैं. दूसरी तरफ अब सारा फसल बर्बाद होने की कगार पर है. ऐसे में किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति बन चुकी है.

खलिहान में भींगा गेहूं

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बता दें कि बीती रात तेज बारिश और आंधी किसानों के लिए आफत बन कर आई. किसानों ने गेहूं की फसल काटकर इकट्ठा की थी वो पूरी तरह गीली हो चुकी है. किसान उस फसल को सुखाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि उन फसलों को बचाया जा सके. ऐसे में अगर किसानों के हाथ कुछ नहीं आया तो उनके सामने भुखमरी की स्थिति आना लाजमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details