बेतिया:उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मझौलिया थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 38 लीटर चुलाई शराब और स्प्रीट के 26 पैकेट बरामद किये गए. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: मत्स्य विभाग के JE शराब के नशे में गिरफ्तार
शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि कार्रवाई में गोपीचंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी अहवर शेख शिव मंदिर के पास, सेमरावृत, मठिया वृत, भंटाडीह आदि इलाके में की गई. अधीक्षक ने बताया कि अहवर शेख के पास से 100 मिली. के 252 पैकेट चुलाई शराब बरामद की गई, जबकि तस्भीकर ड़ का फायदा उठाकर गायब हो गया. अन्य जगहों पर हुई छापेमारी में 13 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई. कार्रवाई के दौरान टीम ने 800 किलोग्राम शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चे माल को नष्ट किया.