बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनूठी मिसाल: क्वारंटीन लोगों ने मेहनत से बदल दी स्कूल की तस्वीर, हो रही प्रशंसा - 40 श्रमिका

सबसे सुखद बात यह रही कि विद्यालय के सौंदर्यीकरण करने के दौरान प्रवासी श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया. विद्यालय भवन में बने क्वारंटीन सेंटर के श्रमिकों के किये कार्यों की पूरे जिले में चर्चा है.

बेतिया
मिसाल

By

Published : Apr 30, 2020, 1:32 PM IST

बेतिया: जिले के बगहा-2 प्रखंड के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में क्वारंटीन किये गये 40 प्रवासी श्रमिकों ने अनूठा उदाहरण पेश किया है. क्वारंटाइन के दौरान ये लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना मुनासिब नहीं समझा. न ही स्वास्थ्य कर्मचारियों से बदतमीजी की.

बल्कि, एक ऐसा उदाहरण पेश किया जो लोगों के लिए मिसाल बन गया. इन श्रमिकों ने क्वारंटीन के दौरान लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सूरत ही बदल डाली है. जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं.

सफाई में जुटे लोग
स्कूल की बदली सूरतदरअसल बगहा-2 प्रखंड के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में क्वारंटीन किये गये 40 प्रवासी श्रमिकों ने जो काम किया वो अनुकरणीय है. इस दौरान इन लोगों को जिस विद्यालय में रखा गया था, उसकी इन लोगों ने सूरत बदल दी. उसकी साफ-सफाई की. स्कूल की चाहरदीवारी, भवन और कमरों का रंग रोगन किया. साथ ही खेल मैदान का भी सौंदर्यीकरण किया. बागवानी को भी एक सुंदर रूप दिया.
रंग रोगन में लगे श्रमिक

प्रवासी श्रमिकों की हो रही सराहना
सबसे सुखद बात यह रही कि विद्यालय का सौंदर्यीकरण करने के दौरान प्रवासी श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया. विद्यालय भवन में बने क्वारंटीन सेंटर के श्रमिकों के किये कार्यों की पूरे जिले में चर्चा है. ग्रामीणों और पंचायत वासियों ने भी प्रवासी श्रमिकों के इस विशेष कार्य की काफी प्रशंसा की. जिला प्रशासन इसे सुखद, अनुकरणीय बताते हुए प्रवासी श्रमिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details