बेतिया:जिले के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों नाबालिग लड़कियां और आधा दर्जन धंधेबाज गिरफ्तार किए हैं. जिस जगह ये छापेमारी की गई है, वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस की पूरी कार्रवाई में 6 घरों को सीज कर दिया गया है.
पुलिस ने तीन दिन पहले भी के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी. उसके बाद पुलिस ने एक्टिव एक्शन दिखाते हुए रविवार को फिर एक बार छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 घरों को सील कर दिया है. वहीं, मौके से इस गंदे व्यापार में लिप्त कई अभियुक्त फरार हो निकले हैं.
इस पूरी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए और उन्होंने बेतिया पुलिस को शुक्रिया कर, जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि बीते गुरुवार देर रात बेतिया पुलिस और जस्टिस एडवेंचर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी.
इस दौरान देह व्यापार में लिप्त करीब एक दर्जन नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया था. वहीं, इन लड़कियों के साथ करीब आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. पूरी कार्रवाई बेतिया एसपी जयंतकांत के निर्देश पर की गई है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि यहां यूपी, बंगाल और नेपाल से लड़कियां लायी जा रही थी. लड़कियों की तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार का काला खेल यहां धड़ल्ले से चल रहा था.