बेतिया(वाल्मीकिनगर):बिहारमें पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे पिपरासी प्रखंड क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. इससे आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं और गांव की सड़कों पर जलजमाव होने से विकास की पोल भी खुल रही है.
मूसलाधार बारिश से बढ़ी लोगों की समस्या, अंचल गार्ड सहित कर्मियों के रूम में घुसा पानी - प्रखंड मुख्यालय में नहीं है जल निकासी की व्यवस्था
बिहार में लगातार बारिश होने के कारण पिपरासी प्रखंड के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. प्रखंड की सारी सड़कें कीचड़मय हो गई हैं, जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
अंचल गार्ड रूम में घुसा बरसात का पानी
प्रखंड मुख्यालय से जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण अंचल गार्ड सहित प्रखंड और अंचल कर्मियों के आवास में पानी घुस गया है. इसलिए कर्मी दूसरे मकान में शरण लिए हुए हैं. वहीं अंचल गार्ड बीआरसी भवन में शरण लिए हुए है. कर्मियों ने बताया कि हर साल बरसात के समय ऐसी ही स्थिति हो जाती है, लेकिन मुख्यालय में ऐसी स्थित होने के बाद भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं देता है.
गांव की सड़कें हुई कीचड़मय
बारिश से गांव की मुख्य सड़कों के साथ उपमार्गों में जलजमाव होने के कारण सभी कीचड़मय हो गई हैं. इससे राहगीरों को काफी समस्या हो रही है. गनीमत है कि राज्य में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन है नहीं तो लोगों को और समस्याओं का सामना करना पड़ता.