बेतियाः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिमी चंपारण जिले के 14 वर्षीय बालक धीरज को विशेष बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित ( Prime Minister National Child Award given to Bettiah Dheeraj Kumar) किया. देश के 21 राज्यों के धीरज सहित 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत 01 लाख रुपये की राशि भी धीरज के एकाउंट में डिजिटली भेज दिया गया हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP 13 सिटिंग सीटों पर लड़ने को अड़ी, JDU किस फॉर्मूले की ताक में खड़ी ?
पीएम नरेन्द्र मोदी ने डिजिटली ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से धीरज को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. प्रधनमंत्री से संवाद के दौरान धीरज ने कहा की घटना के वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ मेरा भाई ही दिखाई दे रहा था. उसकी जान किसी भी कीमत पर बचानी थी. प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप बड़ा होकर क्या बनना चाहते हैं. तो धीरज ने कहा कि मैं फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अंतर्गत बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित धीरज कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौमुखा में कक्षा 08 का छात्र है और वह योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव चैमुखा का रहने वाला है. एक गरीब परिवार से आने वाले धीरज की बहादुरी का डंका आज पूरे देश में बज रहा है.