पश्चिम चंपारण: बिहार में सोमवार से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों (Schools Open In Bihar) में करीब चार महीने बाद पहली से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. वहीं बेतिया (Bettiah) के स्कूलों में भी चहल-पहल देखी गई. हालांकि पहले दिन अधिकांश विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही. अभी डर की वजह से कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar School Re-Opening: 120 दिन बाद स्कूल जाते दिखे बच्चे, पहले दिन उपस्थिति रही कम
ऐसे में कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ना के बराबर है. जिले में लगभग सभी स्कूलों का यही हाल है. पहले दिन जब स्कूल खुला तो बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ना के बराबर है. सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार के गाइडलाइंस का स्कूल में पालन किया जा रहा है. स्कूल में 50% ही बच्चों को ही बुलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति काफी कम दिखी.
'स्कूल में सभी बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे स्कूल में पहुंच सके. हालांकि बच्चों की उपस्थिति काफी कम है. कोरोना को लेकर अभी भी अभिभावकों में डर बना हुआ है.':- राज किशोर मिश्रा, प्रधानाध्यापक