बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए शुरू हुई तैयारी - Training Program in Motihari

हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के संकल्प को धरातल पर उतारने की मुहिम पूर्वी चंपारण जिला में शुरु हो गई है. इसको लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच विभागों के कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे.

irrigation water
irrigation water

By

Published : Jan 4, 2021, 5:37 PM IST

मोतिहारी: नीतीश कुमार की हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के संकल्प को धरातल पर उतारने की मुहिम पूर्वी चंपारण जिला में शुरु हो गई है. इसको लेकर जिला के प्रखंड स्तरीय तकनीकी सर्वेक्षण दल, किसान सलाहकार और कृषि समन्वयकों को प्रशिक्षित करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कुमार जयंत प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.

'विभिन्न जलस्रोतों के विस्तार पर चर्चा'
मुख्य अभियंता कुमार जयंत प्रसाद ने बताया कि जिले में सिंचाई से वंचित खेत तक विभिन्न जलस्रोतों से पानी पहुंचाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें तमाम जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के अलावा उनके विस्तार पर चर्चा की गई है. जिले के नदी, नाला, तालाब, आहर, पईन झील समेत तमाम जलस्रोतों को चिह्नित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में बने नहर,आहर और पईन का विस्तार के साथ उसे विकसित कर पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट...

'प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 विभागों के कर्मी थे मौजूद'
तिरहुत नहर प्रमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, उर्जा विभाग और जिला एनआईसी के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. प्रशिक्षण के प्रथम दिन सिंचाई विभाग और कृषि विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें विभिन्न जलस्रोतों के भौगोलिक स्थिति पर चर्चा हुई. इन स्रोतों के पानी को खेतों तक पहुंचाने के लिए की जाने वाली तैयारी के बारे में बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details