बेतिया:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भितिहारवा गांधी आश्रम से आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पदयात्रा की शुरुआत करेंगे (Prashant Kishor jan suraj pad yatra). जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. लोगों की भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो इसके लिए पहले से ही प्रचार प्रसार किया गया है. प्रशांत किशोर पहले भितिहरवा आश्रम में जाएंगे और फिर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और फिर भितिहरवा आश्रम के बाहर बने मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे और पदयात्रा में जुड़ने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की पदयात्रा 2 अक्टूबर से, तय करेंगे पूरे बिहार का सफर
पश्चिमी चंपारण जिले के भितिहरवा आश्रम से पदयात्रा शुरु होगी. पदयात्रा के माध्यम से लगभग 3500 किलोमीटर पैदल चलेंगे और बिहार के हर एक प्रखंड के पंचायत के लोगों से मिलेंगे. यह यात्रा लगभग 1 वर्ष से 1.5 वर्ष में पूरा किया जाएगा. इस बीच प्रशांत किशोर ना ही पटना और ना ही दिल्ली जाएंगे. पद यात्रा के दौरान वह पंचायत के लोगों से मिलेंगे और जनसुराज के बारे में बताएंगे और लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगे.
बता दें की लगभग 12 बजे प्रशांत किशोर भितिहरवा आश्रम पहुचेंगे. जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे और जन सुराज से जुड़ने की अपील करेंगे. प्रशांत किशोर की इस यात्रा के बहुत बड़े मायने हैं. गांधी जयंती के अवसर पर भितिहारवा से प्रशांत किशोर के पदयात्रा के बहुत मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तीन मूल उद्देश्यों के साथ प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे पदयात्रा