बेतिया: बिहार सरकार के कला और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि सूबे के सभी जिलों में अधूरे पड़े स्टेडियम का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा. राष्ट्रीयता के प्रतीक जिले के विभिन्न धरोहरों को फिर से जीवंत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर महोत्सव और लौरिया महोत्सव के साथ-साथ अन्य महोत्सव के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
चंपारण के धरोहरों को फिर से जीवंत किया जाएगा: प्रमोद कुमार - बिहार न्यूज
प्रमोद कुमार ने कहा कि बेतियाराज से जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों और राष्ट्रीयता के प्रतीक विरासत की हर धरोहरों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. ताकि इस धरोहरों को फिर से जीवंत किया जा सके.
बेतियाराज से जुड़े हर याद को संजोया जाएगा
प्रमोद कुमार ने कहा कि बेतियाराज से जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों और राष्ट्रीयता के प्रतीक विरासत की हर धरोहरों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. ताकि इस धरोहरों को फिर से जीवंत किया जा सके. इसमें हजारीमल धर्मशाला और सोफा मंदिर शामिल है. उन्होंने जिले में एक संग्रहालय निर्माण कराने की बात भी कही. ताकि बेतियाराज से जुड़े हर याद को संजोया जा सके.
अधिकारियों से मांगी जानकारी
प्रमोद कुमार ने कहा कि जिले के हजारीमल धर्मशाला और सोफा मंदिर के कार्य को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों से समुचित जानकारी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के भितिहरवा आश्रम और राजकुमार शुक्ल से जुड़े धरोहरों को भी सूचीबद्ध कर उसका कायाकल्प किया जाएगा. जिला अतिथिगृह में आयोजित इस प्रेसवार्ता में पश्चिमी चंपारण सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल,विधायक नारायण साह, पूर्व मंत्री रेणु देवी, भाजपा नेता सहित कई लोग उपस्थित रहे.