पश्चिम चंपारण(बेतिया): नरकटियागंज राजकीय रेल पुलिस ने गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है. सदिग्ध सामानों को लेकर रेल पुलिस पूरी सतर्कता बरतते हुए जांच कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस के सर्च अभियान के दौरान चम्पारण सत्याग्रह के एस-5 बोगी के शौचालय के पास से गैलन में रखी देशी शराबजब्त किया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस शराब तस्कर को नहीं पकड़ पाई है. आशंका जताई जा रही है कि जीआरपी की मुस्तैदी को देखते हुए कारोबारियों ने गैलन को वहीं छोड़ दिया और फरार हो गए. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.