पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले की शिकारपुर पुलिस ने आधा दर्जन फरार पॉस्को एक्ट के अभियुक्तों के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. इसके बाद भी अगर अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी. दलित उत्पीड़न और पॉस्को एक्ट के अभियुक्त लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहे हैं.
नाबालिक के साथ छेड़खानी
डुगडुगी के साथ मलदहिया गांव पहुंची शिकारपुर पुलिस ने पूरे गांव में भ्रमण किया और बाद में अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया. गौरतलब है कि मलदहिया गांव में साल 2019 के अगस्त महीने में एक नाबालिक के साथ छेड़खानी की घटना घटी थी. मामले में नाबालिग के भाई ने लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
बेतिया: POCSO ACT में फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार - नाबालिक के साथ छेड़खानी
मलदहिया गांव में साल 2019 के अगस्त महीने में एक नाबालिक के साथ छेड़खानी की घटना घटी थी. मामले में नाबालिग के भाई ने लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
Pocso Act in bettiah
ये भी पढ़ेःसोशल मीडिया पर सरकार के 'तुगलकी फरमान' से भड़के वाम नेता, कहा- फैसला है तानाशाही
न्यायालय से मिला आदेश
मामले में मलदहिया गांव के दिनेश यादव, विनय यादव, ढेडी यादव, मंटू यादव, राम किशुन यादव और बृजकिशोर यादव आदि फरार चल रहे हैं. वहीं मामले के दो अभियुक्त आनंद कुमार और ललमोहन यादव पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार का आदेश प्राप्त हुआ है.