बेतिया:जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर से एक गांव से अपहृत विवाहिता की बरामदगी कर ली गई है. हालांकि उसके अपहरण में शामिल लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिन्हे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
बेतिया में 2 महीने से गायब महिला की तलाश हुई पूरी, शादी की नियत से किया गया था अपहरण - नरकटियागंज बाजार
शिकारपुर पुलिस ने 2 महीने पहले शादी की नीयत से महिला के अपहरण मामले में महिला को ढ़ूढ़ निकाला है. वहीं, इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है.
अपहृत महिला बरामद
अपहृत महिला की तलाश पूरी
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते जुलाई महीने में शादी की नियत से विवाहिता का अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि अपहृता की बरामदगी नरकटियागंज बाजार से की गई है. मामले में विवाहिता की मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उसने अपने दामाद को आरोपित किया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
पूरा मामला
- महिला के अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- नरकटियागंज बाजार से अपहृत महिला को किया बरामद
- आरोपियों की तलाश के लिए की जा रही छापेमारी
- शिकारपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही घटना
- शादी की नियत से विवाहिता का किया गया था अपहरण
- पीड़िता की मां ने शिकारपुर थाने में दर्ज कराया था एफआईआर