बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) के लॉरिया में जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor Death Case) के बाद बेतिया पुलिस शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की सख्ती के चलते कई धंधेबाज शराब का धंधा छोड़कर भाग गए हैं तो कई ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. हालांकि पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी कई धंधेबाज देसी शराब का धंधा चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कौन कहता है बिहार में शराबबंदी है...? यहां तो ट्रक की ट्रक शराब पकड़ी जा रही है
रविवार को एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नरकटियागंज (Narkatiaganj) के धांगर टोली में छापेमारी की. पुलिस ने हजारों लीटर देसी शराब का कच्चा माल नष्ट किया. धंधेबाजों ने प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर कच्चा माल जमीन में दबा रखा था. पुलिस की मौजूदगी में डिब्बों को निकाला गया और कच्चा माल नष्ट किया गया.