बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा

रंगदारी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है.

bettiah
रंगदारी के मामले में पुलिसन ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2021, 7:43 PM IST

पश्चिम चंपारण:बेतिया पुलिस ने गुरुवार को रंगदारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाइक, एक 315 बोर की राइफल, 2 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किया है. वहीं, जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है.

पढ़े:विजय सिन्हा ने की नई परंपरा की शुरुआत, बिहार विधानसभा में की सरस्वती पूजा

एसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बेतिया नगर की कालीबाग थाने में 14 फरवरी को एक व्यवसाई से फोन कर रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मझौलिया थाना क्षेत्र के भोगाड़ी गांव से मोर्तिउरहमान को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी में रहे कई पुलिसकर्मी शामिल
छापेमारी दल में बेतिया नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मझौलिया थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार, काली बाग ओपी थाना प्रभारी मनीष कुमार, तकनीकी शाखा के राजेश कुमार, पंकज कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details