बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दहेज हत्याकांड में आरोपी ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Dowry killing in West Champaran

शिकारपुर पुलिस ने विवाहिता हत्याकांड मामले में 8 महीनों से फरार आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

बेतिया में दहेज हत्या
Dowry murder case in Bettiah

By

Published : Jan 18, 2021, 5:26 PM IST

बेतिया: जिले की शिकारपुर पुलिस ने दहेज हत्याकांड मामले में 8 महीनों से फरार आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नुनिया टोला गांव निवासी शिव शंकर साह के रूप में की गई है. पुलिस ने छापेमारी कर शिव शंकर साह को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि पिछले साल 29 मई को नुनिया टोला गांव निवासी सुबोध साह की पत्नी सरिता देवी की गला दबाकर हत्या उसके ससुरालवालों ने कर दी थी. मामले में साठी थाना के धमिनाहा गांव निवासी अदया साह ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें अपनी पुत्री सरिता की हत्या मामले में उसके पति और सास, ससुर को अभियुक्त बनाया गया था.

ये भी पढ़ें:-लाचारी: इस किसान के पास है 20 क्विंटल केंचुए, नहीं मिल रहे खरीदार

घर से किया गया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने विवाहिता के पति सुबोध को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 8 माह से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details