बेतिया:जिले की शिकारपुर पुलिस ने शिवगंज चौक पर छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जयमंगलापुर गांव निवासी अभिजीत वर्मा उर्फ राज वर्मा के रुप में हुई है.
बेतिया: आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, भाई पर कर चुका है जानलेवा हमला - Police arrested absconding accused
बेतिया के शिकारपुर थाना के जयमंगलापुर गांव निवासी राज वर्मा आर्म्स एक्ट में लंबे समय से फरार था. फरार अभियुक्त को नगर के शिवगंज मोहल्ले से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. विगत वर्ष मई माह में अभियुक्त ने अपने भाई पर कट्टे से हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी. हालांकि उसका भाई अमित वर्मा बाल-बाल बच गया था. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए थे.
अभियुक्त को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त के सहोदर भाई अमित वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. लेकिन वह पकड़ा नहीं गया था. बुधवार की रात गुप्त सूचना पर शिवगंज चौक से उसे दबोचा गया. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.