बेतिया:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी(Alcohol Smuggling) से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. कभी तस्कर पकड़े जाते हैं तो कभी पुलिस की गिरफ्त में आने से बच जाते हैं. पुलिस की कार्यशैली पर भी अक्सर सवाल उठते रहे हैं. अब पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा (Bagaha) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी खुद कबूल कर रहा है कि किस तरह पैसे लेकर पुलिस ने उसे हाजत से छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:कई मामलों में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
दरअसल यह घटना इसी साल 3 मई की है, जब ठकराहा के तत्कालीन थानेदार सतीश कुमार ने पांच लीटर शराब के साथ ठकराहा के रंजीत ठाकुर और भतहवा के लाल चौधरी को गिरफ्तार किया था. दोनों को थाने लाकर हाजत में बंद कर दिया गया, लेकिन उसी रात दोनों धंधेबाज थाने के हाजत से भाग निकले.
इस मामले में पुलिस की इतनी किरकिरी हुई कि बिना जांच के आनन-फानन में थानाध्यक्ष सतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. अब जबकि थाना से फरार हुआ शराब कारोबारी रंजीत ठाकुर 5 माह बाद पुनः पुलिस की गिरफ्त में आया है तो उसका यह वीडियो वायरल हो गया है.