बेतिया: जिले में हुई पहली मॉनसून ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. यहां बारिश की वजह से बगहा शहर के वार्डों में जलजामव की शिकायत आने लगी है. जिससे लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
घुटने तक जम रहा पानी
बगहा शहर के वार्ड नम्बर 26 और 27 में जलजमाव से स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो गया है. बारिश होने से घुटने तक पानी जम जाता है. लोगों बाहर निकलने के सोचना पड़ रहा है. वहीं, इमरजेंसी की स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है.
बरसात की पानी से परेशान लोग अधिकारी ने नहीं ली सुध- ग्रामीण
स्थानीय निवासी ने कहा कि हल्की बारिश से पूरे इलाके में पानी भर जाता है. नाली में पानी भर जाने से दरवाजे तक गंदा पानी पहुंच जाता है. पिछले 8 वर्षों से शहर के कई वार्डों के हालात बरसात में ऐसे ही है. शिकायतों के बावजूद न तो जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं और न हीं नगरपरिषद के आला अधिकारी.
विभाग ने किया भरपूर प्रयास
नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला का कहना है कि नालियों की सफाई की गई थी. लेकिन अचानक से आई ज्यादा बारिश की वजह से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई. फिर भी विभाग ने देर रात तक कार्य कर के जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने का भरपूर प्रयास किया.