बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जलजमाव और खराब सड़क से ग्रामीण परेशान, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 में ग्रामीण खराब सड़क और जलजमाव से परेशान है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर आकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

By

Published : Jun 10, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:56 PM IST

bettiah
bettiah

बेतिया:जिले के मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 में जलजमाव के कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है. नाली और वर्षा के पानी से गांव की मुख्य सड़क पर जलजमाव है. ऐसे में पानी की बदबू और मच्छर से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इससे नाराज ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया.

ग्रामीणों की मानें तो सड़क से जलजमाव को हटाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों के दरवाजे खटखटा चुके हैं. लेकिन अभी तक पानी निकासी के लिए किसी ने भी पहल नहीं की है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात से पहले ही गांव की सड़क का यह हाल है. तो बरसात के समय गांव का क्या हाल होगा.

पेश है रिपोर्ट

लोगों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति कई वर्षों से खराब है. इस कीचड़ और जलजमाव वाली सड़क से आने जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण नाराज हैं कि अधिकारी या जनप्रतिनिधि कोई कदम नही उठा रहे हैं. ऐसे में अब बरसात शुरु होने वाली है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर आकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details