बेतिया: नरकटियागंज नगर के कृषि बाजार के शिव मंदिर के पास एक पूजा-पाठ की गुमटी को असमाजिक तत्वों ने रात में तोड़ दिया. साथ ही गुमटी में रखे पूजा सामग्री और खाद्य पदार्थ को बिखेर दिया. इससे नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बेतिया: आधी रात में असामाजिक तत्वों ने गुमटी में की तोड़फोड़, ग्रामीण हुए गोलबंद
बेतिया के नरकटियागंज में कुछ असामाजिक तत्वों ने रात में एक गुमटी में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सुमन विहार के कुछ लोगों ने शिवमंदिर के पास की गुमटी में मादक पदार्थ के बिक्री का आरोप लगाकर गुमटी हटाने की मांग की थी. वहीं, पानी टंकी टोला के लोगों ने बताया कि गुमटी में मादक पदार्थ की बिक्री नहीं की जाती है. सिर्फ पूजा-पाठ की सामग्री बेची जाती है. बावजूद इसके, कुछ लोगों ने रात में गुमटी को तोड़ दिया. इसको लेकर लोगों ने प्रशासन से मांग की गई है कि इन असामाजिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो.
शिकारपुर थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
वहीं, पीड़ित छोटेलाल बैठा ने शिकारपुर थाना और एसडीओ से जांच की मांग की है. मामले में जब शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण का मामला है. सीओ साहब से विशेष जानकारी लें, समस्या का निदान मिल जाएगा.