बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आरओबी पर वाहन पार्क करने वालों से वसूला गया जुर्माना - रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहन पार्क

रेल ओवर ब्रिज पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ नगर परिषद और पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को कई लोगों से जुर्माना वसूला गया.

bettiah
bettiah

By

Published : Jan 8, 2021, 5:40 PM IST

बेतिया: रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ नगर परिषद और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वाहन पार्क करने वालों से पुलिस और नगर परिषद ने जुर्माना वसूल करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एसएसबी जवानों को भी नहीं बख्शा. कार्रवाई के दौरान जवानों से भी जुर्माना वसूला गया.

पुलिस और नगर परिषद प्रशासन की संयुक्त टीम ने आरओबी पर खड़ी उन लोगों की गाड़ियों को पकड़ा जो अवैध रूप से पार्क कर बाजार में अपना काम करते हैं. इससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. इस दौरान प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए चार वाहनों से एक-एक हजार रुपया जुर्माना वसूला गया.

नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान
एसडीएम साहिला हीर ने बताया कि ओवरब्रिज पर गाड़ी पार्क करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बता दें कि, एसडीएम के नेतृत्व में नो पार्किंग जोन में खड़े किए गए वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details