बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: एक अफवाह ने SP कार्यालय में लगा दी लंबी कतार, आचरण प्रमाण पत्र के लिए भारी भीड़ - चरित्र प्रमाण पत्र

बेतिया में किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि पंचायत चुनाव लड़ने वालों के लिए आचरण प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में लोग एसपी कार्यालय पहुंच गए.

महिलाओं की लंबी लाइन
महिलाओं की लंबी लाइन

By

Published : Mar 12, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 4:25 PM IST

बेतिया: एसपी कार्यालय में एक अफवाह ने महिला और पुरुषों की लंबी लाइन खड़ी कर दी है. दूर-दूर से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े हो गए. बताया जा रहा है कि किसी ने यह अफवाह उड़ा दी गई है किपंचायत चुनावजिनको लड़ना है. उनके लिए आचरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. अफवाह की आंधी ऐसी उड़ी कि पंचायत चुनाव लड़ने की मंसूबा रखने वालों की नींद उड़ गई. जिन्हें खुद लड़ना है वो भी लाइन में खड़े हो गए. और जो पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं वो पत्नी के साथ लाइन में खड़े हो गए.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: गुस्से में गजराज, जमकर मचाए उत्पात

सुबह 4 बजे से लग रही लाइन
बता दें कि ऑफिस का समय 10 बजे से है, लेकिन लाइन सुबह चार बजे से ही लग जा रही है. पुलिसकर्मी भी बहुत परेशान हैं. लेकिन वे लोग भी मना नहीं कर सकते हैं. कार्यालय में देर रात्रि से ही ग्रामीण भारी संख्या में जुट रहे हैं, जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी है.

ये भी पढ़ें:जमीनी हकीकत: नल तो है, जल का दर्शन तक नहीं होता

प्रमाण पत्र बनवाने की अफवाह
लाइन में खड़े तमाम महिला-पुरुषों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव लड़ना है. उसी के लिए आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं. वहीं ग्रामीणों से जब यह पूछा गया कि यह बात कौन बोला है तो, सभी ने बताया कि गांवों में चर्चा है कि जिसके पास आचरण प्रमाण पत्र रहेगा, वही चुनाव लड़ेगा.

Last Updated : Mar 12, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details