बेतिया(बगहा): जिले के बगहा अनुमंडल अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद इंजेक्शन लगाने के नाम पर आशा और ममता कर्मियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इस अवैध वसूली के विरोध में प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में बवाल काटा. परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के नाम पर 500 रुपया आशा कर्मियों द्वारा मांगी जा रही थी.
बेतिया: परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, आशा कर्मी पर अवैध राशि मांगने का लगाया आरोप - आशा कर्मी पर अवैध वसूली का आरोप
जिले के बगहा अनुमंडल अस्पताल में आशा और ममता की ओर से पैसा मांगा गया. नवजात बच्चे को इंजेक्शन लगाने के नाम पर 500 रुपये की अवैध वसूली से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
अस्पताल में गहमा-गहमी का माहौल
प्रसूता के परिजनों का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब प्रसव के बाद नार कटाने की बारी आई. पहले तो लेन देन में मोल जोल हुआ और फिर मामला नोंक झोंक तक पहुंच गया. ममता और आशा कर्मियों द्वारा 500 से 2,000 रुपए नजराना लिए जाने का आरोप प्रसव कराने आए परिजनों ने लगाया है. इसी मामले को लेकर परिजनों और आशाकर्मियों में जमकर बहस हुई और अस्पताल में कुछ देर के लिए गहमा-गहमी का माहौल बना रहा.
चिकित्सक ने दिया कार्रवाई का भरोसा
अस्पताल में हंगामा के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबन्धन से की. जिसके बाद अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक राजीव कुमार ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. वहीं अवैध वसूली की शिकायत पर ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने मामले की जांच कर आशा और ममता को चयन मुक्त कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.