बगहा:पटना से बगहा आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में बस में सवार करीब 12 यात्रियों को चोटें आयी है. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. घटना बगहा के डुमरिया के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है की जिस तरह से घटना हुई है, वैसे में संयोग वश ही यात्री बाल-बाल बचे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से सुपौल जा रही यात्री बस गोपालगंज में पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
एनएच 727 पर पलटी बस: बगहा में एनएच 727 पर टेंगराहा पूल के पास पटना से बगहा आ रही बस पलट गयी. बताया जा रहा है की बारिश के मौसम में सड़क किनारे की पटरी पर घास ज्यादा है और फिसलन है. ऐसे में जैसे ही बस चालक ने गाड़ी साइड लेने की कोशिश की, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में एक महिला को गंभीर चोट आई है. जबकि, अन्य चार पांच यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.