बेतिया: जिले में जेडीयू के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर बैठने को लेकर हंगामा हो गया. कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. वहीं, इस दौरान मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, आरसीपी सिंह और श्याम रजक भी मौजूद थे.
बेतिया: JDU कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर बैठने को लेकर चली कुर्सियां - JDU
बेतिया में जेडीयू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी समर्थक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. वहीं, कार्यकर्ता गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
बेतिया
बेतिया में शनिवार को जेडीयू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान मंच पर बैठने को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. वहीं, कार्यकर्ता गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे.
जेडीयू कार्यकर्ताओं में इस दौरान काफी आक्रोश नजर आया. वहीं, समझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए और फिर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.