बेतिया(नरकटियागंज): कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई दिहाड़ी मजदूरों के परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है. जिसको देखते हुए सरकार की ओर से लॉकडाउन की अवधि में गरीबों को मुफ्त राशन देने का एलान किया गया है. इसके बावजूद लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जिन्हें मिल भी रहा है उसमें से भी डीलर कटौती कर ले रहे हैं, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं.
बेतिया: राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर छात्रों में आक्रोश, प्रिंसिपल पर लगे आरोप - भसुरारी पंचायत
बेतिया के नरकटियागंज में एक स्कूल के प्रिंसिपल पर राशन वितरण में हेराफेरी करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रिंसिपल की ओर से राशन वितरण में 6 किलो राशन की कटौती की जा रही है.
राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी
वहीं, जिले के नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के राप्रावि नरकटिया में बच्चे में 8 किलो की जगह 2 किलो राशन बांटा गया. छात्रों के निवाले को हजम करने का आरोप स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाया गया है. जिससे आक्रोशित होकर बच्चों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान स्कूल में घंटों बच्चे और अभिभावकों ने बवाल काटा. विद्यालय के प्रिंसिपल जयप्रकाश चौधरी की ओर से राशन बांटने में हुई गड़बड़ी को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. इस मामले को लेकर गांव वालों और प्रिंसिपल के नोकझोंक और झड़प भी हुई. हालांकि मामला तूल पकड़ता देख मुखिया प्रतिनिधि ने मामले को सुलझा दिया.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
वहीं, ग्रामीणों की माने तो प्रिंसिपल की ओर से राशन वितरण में 6 किलो राशन की कटौती की जा रही थी. जिसकी वजह से बच्चों के परिजन आक्रोशित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों और प्रिंसिपल में झड़प शुरु हो गई. वहीं, जब प्रिंसिपल से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि प्रिंसिपल की ओर से कई दिनों से राशन को लेकर गड़बड़ी की जा रही है.