बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदमखोर बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश: 1 महीने से छका रहा, अब तक 7 को मार डाला

बगहा में आदमखोर बाघ (Maneater Tiger In Bagaha) को देखते ही गोली मार देने का आदेश जारी किया गया है. पिछले एक महीने से लगभग 700 वनकर्मियों को बाघ छका रहा है और सात लोगों को अबतक अपना निवाला बना चुका है. पढ़ें

Order To Shoot Maneater Tiger In Bagaha
Order To Shoot Maneater Tiger In Bagaha

By

Published : Oct 7, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:15 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में ग्रामीण आदमखोर बाघ की वजह से दहशत में हैं. गुरुवार को बाघ ने एक और इंसान की जान ले ली. पिछले एक महीने में इस आदमखोर का यह 7वां शिकार था. बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन प्रभात गुप्ता ने इस आदमखोर को जल्द से जल्द मौत की नींद (Order To Shoot Maneater Tiger In Bagaha) सुला देने का आदेश जारी किया है.

पढ़ें-आदमखोर बाघ को पकड़ना हो रहा मुश्किल, देखिए कैसे बदल रहा अपना ठिकाना, शूटर भी इसकी चालाकी से हैरान

आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की गाड़ी में की तोड़फोड़:इस बीच, गुरुवार रात बाघ ने एक और युवक को अपना शिकार बनाया. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

बाघ के हमले में अब तक 7 लोगों की मौत:पिछले एक महीने में आदमखोर बाघ ने 7 लोगों की जान ले ली है. अब तक पांच महीने में बाघ ने अलग-अलग इलाकों में कुल आठ लोगों पर हमला किया है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. लेकिन बाघ बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है. वन विभाग का अमला खाक छान रहा है. लेकिन ना तो नरभक्षी बाघ पकड़ में आ रहा है और न ही उसके हमले रुक रहे हैं.

ग्रामीणों को बाघ के आतंक से मिलेगी राहत: वीटीआर के नजदीकी ग्रामीण बाघ की दहशत की वजह से खेतों की तरफ जाना छोड़ चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि घरों के सामने आग जलाकर रात गुजार रहे हैं, ताकि बाघ उनके घरों तक न पहुंच जाएं.ऐसे में काफी दिनों तक वन विभाग की ओर से बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई लेकन सफलता नहीं मिली. अब नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी द्वारा बाघ को मारने के आदेश दिए गए हैं. ग्रामीणों को बहुत जल्द अब बाघ के दहशत से राहत मिलेगी.

Last Updated : Oct 7, 2022, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details