बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: स्वास्थ्यकर्मी के पॉजिटिव मिलने के बाद ओपीडी 3 दिनों के लिए बंद - स्वास्थ्यकर्मि के कोरोना पॉजिटिव

बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी कक्ष के स्वास्थ्य विभाग को तीन दिनों लिए बंद कर दिया गया है. ऐसा निर्णय एक स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है.

etv bharat
अस्पतालकर्मी के पॉजिटिव मिलने के बाद ओपीडी 3 दिनों के लिए बंद.

By

Published : Jul 8, 2020, 9:39 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मी पाए जाने के बाद अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया है. वहीं, एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रशाशन द्वारा आने वाले मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

बिना मास्क के अस्पताल में आना वर्जित

बिना मास्क के अस्पताल परिसर में प्रवेश नहीं किया जाएगा. अस्पताल पंहुचने वाले लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी गई. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर गांव-गांव में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा.

अस्पतालकर्मी के पॉजिटिव मिलने के बाद ओपीडी 3 दिनों के लिए बंद.
अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक ने दी जानकारी

नरकटियागंज अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि नरकटियागंज में एक स्वास्थ्य कर्मी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला, जिसको देखते हुए विभागीय अधिकारियों के आदेश पर आठ से ग्यारह तारिख तक अस्पताल का ओपीडी कक्ष पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. पुनः 11 जून से ओपीडी सेवा बहाल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details