बेतिया: मंडलकारा में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान नगर के दरगाह मोहल्ला निवासी शमशेर अंसारी के रूप में हुई. शमशेर धार्मिक उन्माद और तोड़फोड़ के मामले में जेल में सजा काट रहा था.
बता दें कि मोतिहारी में कैदियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के कारण, शमशेर को पिछले 9 जुलाई को बेतिया जेल में लाया गया था. बंदी की आत्महत्या की सूचना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
कैदी की मानसिक स्थिति थी खराब
मामले पर बेतिया जेल सुप्रिडेंट रामाधार सिंह ने बताया कि मृतक शमशेर अंसारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी उसका जेल अस्पताल के वार्ड में इलाज चल रहा था.
उन्होंने बताया कि शमशेर ने अस्पताल वार्ड के पास लीची के पेड़ में अपने शर्ट को फंदा बनाकर झूल गया. एसपी ने बताया कि जैसे ही मामले की सूचना जेल प्रशासन को मिली कैदी को फांसी से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
11 जून को भी एक कैदी ने की थी आत्महत्या
गौरतलब है कि बीते 11 जून को शिकारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ीढाला निवासी विचाराधीन कैदी कलामुद्दीन ने भी जेल के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कलामुद्दीन चोरी के मामले में जेल में बंद था. कलामुद्दीन की मौत के बाद कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया था.