बेतिया: जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से लोग परेशान हैं. नीलगाय के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.
बेतिया: नीलगाय के हमले से एक शख्स गंभीर रूप से घायल - नरकटियागंज
बेतिया के सहोदरा थाना क्षेत्र के एकवा परसौनी सरेह में नीलगाय के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से लोग परेशान हैं.
जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के एकवा परसौनी सरेह में नीलगाय के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी अफताब मियां नाम का व्यक्ति है. इसकी जानकारी देते हुए घायल के पिता जलाउदिन मियां ने बताया कि घर के पीछे गन्ने के खेत में छिपे नीलगाय ने उनके पुत्र पर हमला बोल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित के पिता ने बताया कि उसका इलाज के लिए नरकटियागंज में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया. वहीं, रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि घटना कि जानकारी मिली है. वनकर्मियों को घटनास्थल पर भेजकर जांच कराया जा रहा है.