बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VTR में शिकारियों ने हिरण को गोलियों से किया छलनी, मांस निकालते हुआ गिरफ्तार - हिरण का शिकार करते शिकारी गिरफ्तारी

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में हिरण का शिकार करते यूपी के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हिरण को चार गोली मारी गई है.

वीटीआर में हिरण का शिकार
वीटीआर में हिरण का शिकार

By

Published : Jun 11, 2021, 5:02 PM IST

बेतिया :वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmikinagar Tiger Reserve) के कक्ष संख्या एम-22 में शिकारियों (Hunters) ने एक हिरण (Deer) की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि वन विभाग ने एक शिकारी को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि शिकारियों ने हिरण को चार गोलियां मारी थीं.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के 9 KM दायरे में खनन पर रोक, खनन विभाग ने जारी किया आदेश

हिरण का शिकार करते एक गिरफ्तार
वन प्रमण्डल-2 के वन पदाधिकारी महेश प्रसाद (Forest Officer Mahesh Prasad) ने बताया कि उत्तर-प्रदेश से सटे वीटीआर जंगल के कक्ष संख्या एम-22 में गश्ती के दौरान एक शिकारी को हिरणका शिकार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अपराधी उत्तर प्रदेश के बरवा द्वारिका सिसवा बाजार का निवासी रमेश सिंह है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: बढ़ते बाघों की संख्या पर मंत्री ने जताई खुशी, कहा- पर्यटकों के लिए हट का होगा निर्माण

अन्य शिकारियों की भी हुई पहचान
गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर वाल्मीकिनगरथाना निवासी रहुआ टोला के अनिल कुमार सिंह, राजन कुमार और प्रदीप कुमार की पहचान की गई है. तीनों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग (Forest department) ने छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो गुरुवार की शाम झंडू टोला से करीब 3 किलोमीटर दूर सिरला जंगल में वनकर्मियों ने गश्ती के दौरान शिकारियों को हिरण का शिकार करते देखा. जिसके बाद एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- बेतिया: 3 करोड़ की लागत से विकसित होगा गैंडा अधिवास क्षेत्र, केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

शिकार के लिए गन का किया गया था प्रयोग
बतातें चलें कि हिरण को 4 गोलियां मारी गई है. सिरला जंगल गंडक नदी से और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने की वजह से शिकारियों की नज़र वीटीआर के जंगली जानवरों- हिरण, जंगली सुअर, बाघ व दूसरे अन्य जंगली जानवरों सहित वन पक्षियों पर लगी रहती है और मौका मिलते ही इनका शिकार कर लेते हैं. इनके मांस व चमड़े अंतराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों में बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details