बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चम्पारण: करंट लगने से शख्स की मौत, परिजनों में कोहराम - चनपटिया में करंट से एक की मौत

पश्चिम चम्पारण में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. किशोर महतो अपने घर के तार को ठीक कर रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया.

west champaran
करंट लगने से एक की मौत

By

Published : Sep 6, 2020, 10:40 PM IST

पश्चिम चम्पारण:चनपटिया थाना क्षेत्र के जैंतिया पंचायत अंतर्गत मिश्रौलिया गांव में रविवार की अहले सुबह 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान किशोर महतो के रूप में हुई है.

घटनास्थल पर मौत
टेम्पो चलाकर अपनी जीविकोपार्जन करने वाले किशोर अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां सहित एक भरा पूरा परिवार छोड़कर गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार किशोर महतो सर्विस वायर (पोल से घर में आने वाली तार) को ठीक कर रहा था. इस दौरान करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

परिजनों में कोहराम

परिजनों में कोहराम
मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पत्नी और बच्चे बार-बार बदहवास हो जा रहे थे. इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता गुरुकेश शास्त्री ने बताया कि सर्विस वायर से करंट लगने पर विभाग की ओर से मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details